मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने एक नफर वांछित आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। बता दें कि बुधवार को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी जेवनिंया प्रदीप अस्थाना ने पुलिस टीम द्वारा पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी केशवपट्टी जेवनिया थाना मेजा को थाना क्षेत्र के सोनार का तारा तिराहा से समय करीब 11 बजे गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि उक्त नफर वांछित आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया।