औद्योगिक क्षेत्र, प्रयागराज (अभिषेक मिश्रा)। प्रयागराज की इलाकाई पुलिस को एक बाल अपचारी की तलाश है जो एक किशोरी को लेकर फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव निवासी बाल अपचारी मोहम्मद इसरार उर्फ साहिल पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 16 वर्ष जो की फरार चल रहा है और 12 दिसंबर 2022 को अपने साथ एक किशोरी को दिव्या साहू को लेकर फरार हो गया है। किशोरी के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नही चला है। जिससे परिजन परेशान हैं। वहीं औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस किशोरी को लेकर फरार बाल अपचारी मोहम्मद इसरार उर्फ साहिल की तलाश में जुटी हुई है।