प्रयागराज (राजेश सिंह)। सैम हिग्गिनबाटम यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर टेक्नोलाजी साइंसेस (शुआट्स) के रजिस्ट्रार डॉ. रॉबिन प्रसाद का सोमवार को कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया। बीमारी की वजह से रॉबिन प्रसाद फरवरी में लंबी छुट्टी पर गए थे। आज सोमवार को उनका कैंसर के कारण निधन हो गया। इससे पहले चीफ प्रॉक्टर देवराज बदगु का हार्ट अटैक से निधन हुआ था।
शुआट्स के पूर्व छात्र दिनेश शुक्ला ने निदेशक विनोद बीलाल, चांसलर जेए ओलिवर, वाइस चांसलर आरबी लाल आदि के विरुद्ध मतांतरण का आरोप लगाया था। दिनेश ने पुलिस को इस संबंध में डीवीडी रिकार्डिंग और 50 पेज के अहम दस्तावेज भी सौंपे थे। पूर्व छात्र का कहना है कि शुआट्स में 20 वर्षों से मतांतरण का जाल फैला है।