Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बबा महराज समिति की आड़ मे फर्जीवाड़ा कर लाखों के घोटाले का आरोप, शिकायत

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के परानीपुर गांव निवासी कृष्ण प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि परानीपुर गांव स्थित श्री सुदिष्ट ब्रह्म धाम (बबा महराज) मे समिति के नाम पर घोटाला किया गया है। जिसकी शिकायत वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव वित्त उत्तर प्रदेश, स्थानीय विधायक मेजा, रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स उत्तर प्रदेश, आयुक्त प्रयागराज, जिला अधिकारी प्रयागराज व सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटीज प्रयागराज से की गई है। 
मेजा तहसील क्षेत्र के बिसेनपुर परानीपुर गांव निवासी कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि परानीपुर मेजा प्रयागराज में सुदिष्ट ब्रह्म बाबा महाराज की समाधि स्थल है। जहां हर रविवार को हजारों भक्त दर्शन के लिए पंहुचते हैं। ऐसे में प्रति सप्ताह हजारों रुपए चढ़ावा चढ़ता है। उक्त चढ़ावे के रकम को हड़पने के लिए ही दो दशक पहले बने सुदिष्ट ब्रह्म धाम समिति पर अनैतिक रूप से फर्जीवाड़ा करते हुए समिति को ही भंग कर किसी दूसरे के नाम से संस्था का पंजीकृत कराया। कृष्ण प्रताप सिंह का आरोप है कि लगातार समयानुसार समिति का पंजीकरण नवीनीकृत कर फर्जीवाड़ा किया गया है। उन्होंने इस फर्जीवाड़े की शिकायत वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव वित्त उत्तर प्रदेश, स्थानीय विधायक मेजा, रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स उत्तर प्रदेश, आयुक्त प्रयागराज, जिला अधिकारी प्रयागराज व सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटीज से किया है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad