प्रयागराज (राजेश सिंह)। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा मिली है। अतीक को सजा मिलने के बाद उसके समर्थक मो. नफीस ने फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द लिख दिया। इस पर भाजपा के जिला मंत्री कमलेश पाल ने बहरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत सिलोखरा गांव निवासी नफीस के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवायी है। इसके बाद पुलिस उसके घर गई, लेकिन नफीस फरार है।
जानकारी के अनुसार नफीस ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द लिखे। इसके बाद भाजपा जिला मंत्री कमलेश पाल ने इस पोस्ट के आधार पर नफीस पर केस दर्ज करवाया है। बता दें कि कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद को कई गंभीर मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक को सजा सुनाने के बाद दोबारा साबरमती जेल ले जाया गया है। वहीं कई लोग अतीक के समर्थन में फेसबुक पोस्ट लिख रहे हैं। पुलिस फिलहाल फरार आरोपी नफीस की तलाश कर रही है।