Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: करोड़ों का गुटखा लदे सात ट्रकों को जीएसटी टीम ने पकड़ा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करोड़ों की कीमत के गुटखे लदे सात ट्रकों को केंद्रीय जीएसटी की टीम ने बुधवार रात फतेहपुर-कौशांबी सीमा पर पकड़ा। वाहनों को छोड़कर भाग रहे चालकों को भी दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि कानपुर से गुटखा लादा गया था, जिसे दूसरे प्रदेश में ले जाना था। हालांकि विभागीय अधिकारी अभी कुछ साफ तौर पर नहीं बोल रहे हैं। उनका कहना है कि कागजातों को देखने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की कर चोरी की जा रही थी।
केंद्रीय जीएसटी की टीम को बुधवार रात सूचना मिली की गुटखे लदे कई ट्रकें फतेहपुर जनपद से गुजरने वाले हैं। खबर मिलते ही अधीक्षक कुलदीप ओझा, एमए अब्बासी, निरीक्षक संघर्ष सिंह, अचल सिंह, कासिम, आदित्य आदि फतेहपुर जनपद पहुंचे। कानपुर की तरफ से आ रही ट्रकों को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगे। टीम ने पीछा कर फतेहपुर-कौशांबी सीमा पर सात ट्रकों को पकड़ लिया।
चालक वाहन से कूदकर भागने लगे, जिस पर घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया गया। जीएसटी टीम के अन्य सदस्यों ने खुद ट्रकों को स्टार्ट किया और सिविल लाइन स्थित कार्यालय ले आए। यहां ट्रक चालकों से पूछताछ हुई तो पता चला कि कानपुर से माल को लदवाया गया था। कुछ मोबाइल नंबर भी उनको दिए गए थे, जिस पर संपर्क करने के लिए कहा गया था। अधिकारियों ने चालकों से लदे हुए माल के कागजात दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सके।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि करोड़ों की जीएसटी चोरी की जा रही थी, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। व्यापारियों का भी पता लगाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad