प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगापार के हंडिया इलाके में बुधवार सुबह करीब नौ बजे स्कूल जा रही कक्षा नौ की छात्रा अंशु की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक से उतरकर ड्राइवर और खलासी भाग गए। मौके पर एसडीएम हंडिया पुलिस के साथ पहुंचे हैं। आक्रोशित परिवार के लोगों को शांत कराया जा रहा है।
बेलारी गांव निवासी 14 वर्षीय अंशु सुबह घर से साइकिल पर स्कूल के लिए निकली थी। वह पंकज नगर के पास पहुंची तभी साइकिल सहित सरकारी खाद्यान्न लादकर जा रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई। गांव के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि अंशु की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई है। इस बीच ट्रक से उतरकर ड्राइवर और खलासी भाग निकले। फिर खबर पाकर परिवार के लोग रोते बिलखते वहां पहुंच गए।