Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: शुआट्स मे छात्रों के दो गुटों में मारपीट, पिस्टल सटाने का आरोप

SV News

नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी स्थित शुआट्स विद्यालय मे छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। एक गुट ने सिर पर पिस्टल सटाने का आरोप है। पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार मौर्या पुत्र राजेश कुमार निवासी बरदहा, करछना, आर्यन द्विवेदी पुत्र रामबाबू द्विवेदी पता बरदहा, करछना, अनन्त मिश्रा पुत्र प्रदीप चन्द्र मिश्रा निवासी घटवा करछना, उज्जवल प्रताप  सिंह पुत्र अखिलेन्द्र प्रताप सिंह निवासी मुंगारी शुआट्स यूनिवर्सिटी में बीकाम के छात्र हैं। इन सभी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को क्लास टेस्ट देने के लिए गये थे तभी हवीब अहमद, इब्राहिम, राज मिश्रा, सचिनराम, और 6 लोग अज्ञात आये और हम लोगों से कापी छीने विरोध करने पर मां बहन की भद्दी - भद्दी गालियां देने लगे।


तभी हम लोगो ने मना किया तब मारने पीटने लगे और इतने में हमारे जेब से पर्स निकाल लिए जिसमें 7 सौ रुपए थे, जबकि साथी अभिषेक के सर के उपर पिस्टल लगा दिया और हबीब ने कट्टा आर्यन के सर पर लगा दिया और हम लोगों को बहुत मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देने लगे, हबिब और इब्राहिम ने कहा कि हमारे चच्चा अतीक अहमद हैं हम उनके भतीजे हैं हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता चाहे पुलिस हो या नेता। हमसे बड़ा गुण्डा इलाहाबाद में कोई है नहीं और नहीं हो पायेगा। ज्यादा बहस करोगे तो दिन दहाड़े गोली मारकर जान ले लूंगा, कैम्पस में जब-जब दिखोगे तब-तब दौड़ा-दौड़ा के मारूंगा। देखता हूँ कौन मेरा क्या बिगाड़ लेगा। हमसे युनिवर्सिटी प्रशासन भी डरता है। मेरा कोई कुछ कर नहीं पायेगा। इससे परेशान छात्रों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad