प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार दोपहर में स्थानीय साधुकूटी चौराहे के पास दो युवकों को कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी करते रंगे हाथों दबोच लिया। उसके बाद दोनों का सिर मुंडवाकर घटवा चौराहे से साधुकूटी होते हुए करछना बाजार में घुमाया। इस दौरान चोरों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।क्षेत्र के घटवा के रहने वाले केके तिवारी बेला चौराहे पर नाश्ता कर रहे थे। इसी बीच दोनों युवक पहुंचे और मोबाइल लेकर भागने लगे। जिसे लोगो ने पकड़कर नाई से सिर मुड़वाकर बाजार में घुमाया। जो दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।