लखनऊ (राजेश सिंह)। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेहतर कानून व्यवस्था के मद्देनज़र एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही कुछ पीपीएस अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं। शुक्रवार को जिन तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें अपर्णा गुप्ता, सुधा सिंह और कल्पना सक्सेना शामिल हैं। अपर्णा गुप्ता को एसपी महोबा, सुधा सिंह को 47वीं पीएसी गाजियाबाद, कल्पना सक्सेना को पुलिस अधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त योगेन्द्र कुमार और गाजियाबाद एलआईयू के सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह तृतीय शामिल हैं। योगेन्द्र कुमार को लखनऊ एसटीएफ का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। जबकि राजेश कुमार सिंह तृतीय का तबादला मेरठ एएनटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक पद पर हुआ है।
प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के जिन प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को 'जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पूर्णकालिक / नियमित नियुक्ति दी गई है उनमें श्रीमती प्रियाश्री पाल को गाजियाबाद एलआईयू, देवेश सिंह को जौनपुर और शेखर सेंगर को गाजीपुर में तैनाती दी गई है।