Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अतीक के करीबी माशूकउद्दीन प्रधान और कवी अहमद के मकान पर चला बुलडोजर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। विधायक राजू पाल हत्याकांड के आरोपी कवी अहमद के सरायअकिल स्थित मकान को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही माफिया अतीक के करीबी और गुर्गों को फंडिंग करने के आरोप में पुरामुफ्ती में असरौली के प्रधान माशूकउद्दीन के मकान को ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर बड़ी सख्या में फोर्स तैनात है। कवि अहमद के मकान से आधा दर्जन अवैध कट्टा और तमंचा बरामद किया गया है।

SV News

माशूकउद्दीन माफिया अतीक अहमद का बेहद खास है। यह उसके गुर्गों को फंड उपलब्ध कराता है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। माशूकउद्दीन के साथ ही कौशांबी के भखंडा में राजू पाल हत्याकांड के आरोपी कवी अहमद के मकान पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सामान को बाहर निकाला जा रहा है।
उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के बाद सरकार किसी भी दशा में माफिया को माफ करने के मूड़ में नहीं है। बुलडोजर की कार्रवाई तेजी से चल रही है। पहले जपर का कान गिराया गया जो चकिया में है। इसी में अतीक की पत्नी बच्चों के साथ रहती थी। इसके बाद शूटरों को असलहा मुहैया कराने वाले सफदर अली के चकिया साठ फीट रोड स्थित मकान को गिराया गया। इसके बाद पुरामुफ्ती इलाके में असरौली में ग्राम प्रधाम माशूकउद्दीन के मकान को गिराया गया। साथ ही सरायअकिल कौशांबी के भखंडा में कवी अहमद के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।
विधायक राजू पाल हत्याकांड के आरोपी कवी अहमद के सरायअकिल स्थित मकान को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के बीच कई जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन लगाकर मकान को ध्वस्त कर दिया गया। 
माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे कवी अहमद के मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले घर के सामान को बाहर निकाला गया। इस दौरान आधा दर्जन अवैध तमंचे मिले। कवी अहमद का घर कौशांबी जिले में सरायअकिल थाना क्षेत्र में भखंडा गांव में है। कवी अहमद का नाम पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में आया था। 
कवी अहमद राजूपाल हत्याकांड का इकलौता ऐसा आरोपी है जो 18 साल से फरार चल रहा है और उसे पुलिस पकड़ नहीं सकी है। अब उमेश पाल की हत्या के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सरायअकिल थाने पर पहुंच गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad