Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी से पकड़ी गई उमेश पाल के शूटर की गर्लफ्रेंड

 

sv news

5 लाख के इनामी गुलाम से फोन पर करती थी घंटों तक बातें

प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नैनी इलाके में दबिश देकर एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला एक शूटर गुलाम के संपर्क में थी. पुलिस के मुताबिक यह महिला खुद पांच लाख रुपये की इनामी बदमाश है.

 

sv news

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की एसटीएफ ने नैनी इलाके से एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला वारदात में शामिल शूटर गुलाम के संपर्क में थी और फरारी के दौरान भी लगातार उससे टेलीफोन पर बात कर रही थी. सीडीआर लोकेशन के सहारे पुलिस इस महिला तक पहुंची है.बताया जा रहा है कि यह महिला पांच लाख रुपये की इनामी बदमाश गुलाम की प्रेमिका है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित लोगों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर रखे गए हैं. पुलिस इन सभी मोबाइल नंबर का सीडीआर देख रही है. वहीं कई मोबाइल फोन का डायवर्जन भी सुन रही है. इसी क्रम में वारदात में शामिल शूटर गुलाम का सीडीआर खंगालते पुलिस इस महिला तक पहुंची है.

बताया जा रहा है कि यह महिला शादीशुदा है, लेकिन परिवार में अनबन की वजह से यह गुलाम के संपर्क में थी. कहा तो यह भी जा रहा है कि गुलाम से संपर्क की वजह से ही इसके परिवार में खटपट था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार महिला के परिवार में कई लोग एक राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं. वहीं यह महिला राजनीति से दूर अपने प्रेमी और अतीक अहमद के शूटर गुलाम के संपर्क में थी.

पुलिस ने इस महिला की कॉल डिटेल के हवाले से बताया कि यह घंटों घंटो गुलाम से टेलीफोन पर बात करती थी. उसकी यह बातचीत एक दिन में ही कई बार होती थी.बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटर गुलाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इस महिला ने कई अहम सुराग दिए हैं. उसे दो दिन पहले ही हिरासत में लिया गया है. उसने शूटर गुलाम के बारे में कुछ जानकारियां दी है. ऐसे में पुलिस इस महिला के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले ही इस महिला को घटना की जानकारी मिल गई थी. वहीं वारदात के बाद इसने अपने प्रेमी को समय समय पर फोन कर हालात से अवगत कराया था. इससे बदमाशों को चौकन्ना होने में सुविधा हुई.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad