मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को हॉस्पिटल भेजा गया।
मिलीं जानकारी के सचिन श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव निवासी शिवंशराय का पुरा रामनगर बाइक से प्रयागराज जा रहा था जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के बलुहा गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात डंपर गाड़ी ने से बाइक जोरदार टक्कर मार दी टक्कर में बाइक सवार का दाहिना हाथ बुरी फैक्चर हो गया। घटना से लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पर मेजारोड चौकी प्रभारी राम भवन वर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर बहुत घायल युवक को हॉस्पिटल भिजवाया वही टक्कर मारने के बाद डंपर चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया।