Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

10 हजार दो नहीं तो जान से मार देंगे..., दो सिपाहियों का मीट विक्रेता से अवैध वसूली का आडियो वायरल

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। कोतवाली क्षेत्र के रामबाग निवासी मीट विक्रेता को धमकी देकर अवैध वसूली करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। दो दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। पता चला कि ऑडियो लालडिग्गी चौकी में तैनात दीवान तौहीद खां का है, जो इमरान से मिलने की बात कह रहा है। साथ ही धमकी देते हुए उच्चाधिकारी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। वायरल आडियो का संज्ञान लेते हुए पुुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दीवान तौहीद खां व जावेद अनवर को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।
इस मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग निवासी इमरान ने कटरा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह मीट बेचता है। वह इमामबाड़ा पर मीट की दुकान खोलने वाला था। कटरा कोतवाली क्षेत्र के लालडिग्गी चौकी में तैनात दीवान तौहीद खां व जावेद अनवर तथा उसके मोहल्ले का शाहिद फोन कर बराबर धमकी देते है कि 10000 रुपये महीना दो, अन्यथा जान से मार देंगे और हाथ पैर तोड़ देंगे।
तहरीर में इमरान ने यह भी बताया कि पांच दिन पहले उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर 5000 रुपये इमामबाड़ा के पास ले लिया था। इतना ही नहीं, धमकी दी थी कि दस हजार रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है।
तहरीर के आधार पर कटरा कोतवाली में लालडिग्गी चौकी में तैनात दीवान तौहीद खां, दीवान जावेद अनवर व रामबाग निवासी शाहिद के खिलाफ भयभीत कर वसूली करने और आपराधिक धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि वायरल आडियो मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad