लाखों मुरीदों ने दरगाह पर टेका मत्था
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। हमें नाज है बस तुझ पर, किसी और पर नाज़ नहीं, तेरे जैसा जमाने में कोई बंदा नवाज़ नहीं ।
तेरे देने दिलाने का अंदाज़ निराला है, किसी और का दुनिया में ऐसा अंदाज़ नहीं।
संभल से आये शायरे इस्लाम सरफराज चिश्ती ने शायराने अंदाज में मांडा के मस्तान शाह बाबा के तीन दिवसीय उर्स मेले का समापन शुक्रवार रात किया। दिल्ली से आये नियाजी, निजामी ब्रदर्स ने गुरुवार व शुक्रवार पूरी रात महफिले शमां में अपनी बेहतरीन शायरी पर खूब वाहवाही लूटी। तीन दिन के उर्स मेले विभिन्न प्रांतों व जनपदों के बाबा के लाखों मुरीदों ने बाबा के दरगाह पर मत्था टेका और मन्नतें पूरी होने पर चादर पोशी की। मेले में दूरदराज से आये झूले व दुकानें मेले की आकर्षण रहीं। एहतियातन इंतेजामिया कमेटी के साथ इंस्पेक्टर मांडा अरविंद कुमार गौतम व चौकी इंचार्ज भारतगंज भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ तीनों रात उर्स मेले में डटे रहे।