मेजा, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। शनिवार को केपी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक पंडित कौशलेश प्रसाद के दूसरे पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
बता दें कि बंधवा मेजारोड स्थित केपी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक पंडित कौशलेश प्रसाद पाठक की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सुनील पाठक प्रिंसिपल सोनिया तिवारी व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व स्टाफ के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर सुनील पाठक ने कहा कि पंडित कॉसलेस प्रसाद पाठक की ओर से स्थापित शिक्षक संस्थाओं की प्रगति और विकास ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रिंसिपल सोनिया तिवारी ने कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए भी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।