मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत सिरसा में भाजपा प्रत्याशी विपिन केसरी उर्फ लखन और सभासद प्रत्याशियों के लिए भाजपा किसान मोर्चा यमुनापार के बैनर तले जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं संयोजक सेवालाल पटेल के नेतृत्व में जनसभा गोष्ठी एवं पदयात्रा करके जनसमर्थन मांगा गया। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि डबल इंजन के सरकार में आम जनता का विकास हो रहा है। नगर पंचायत सिरसा के संयोजक सेवालाल पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में आज गरीबों को रिकॉर्ड तोड़ प्रधानमंत्री आवास मिला है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का और विश्वास की सरकार है। इस अवसर पर नगर पंचायत प्रत्याशी भाजपा लखन केसरी और सभासद प्रत्याशी सुशील केसरी ने अंग वस्त्र देकर भाजपाइयों का स्वागत किया। इस अवसर पर अश्वनी पटेल, देवानंद पटेल, सुशील केसरी, मुकेश पांडे, सुभाष पयासी, योगेश पांडे, नीरज कुमार द्विवेदी, दिनेश तिवारी, भोला नाथ पांडे, नरेश सोनकर, दीपक कुमार, रमाशंकर जायसवाल, विजय श्याम तिवारी, गिरीश चंद पांडे, पदम जायसवाल, राकेश धर त्रिपाठी, सुशील पांडे, पिंटू सेठ, मदन सेठ, रत्नाकर तिवारी, पंकज तिवारी, हिरदेश मिश्राा, आशीष कुमार, विवेक कुमार मिश्राा, अश्वनी पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।