मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकासखंड उरुवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरी सेवार दुबेपुर में पानी टंकी का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।
बता दें कि ग्राम पंचायत पकरी सेवार ग्राम प्रधान रेनू मिथलेश पांडे ने बताया कि नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य तो वित्त वर्ष 14-15 में शुरू हो गया था। तब से आज तक कई बार कई ठेकेदार आए और कार्य किए ।कई बार सुशासन से पैसा भी आया परंतु आज तक पानी की टंकी नही चली । ग्राम प्रधान रेनू मिथिलेश पांडे ने बताया कि ग्राम सभा के समस्त मजरों में पाइपलाइन का कनेक्शन का कार्य नहीं हुआ है। और जो भी पाइपलाइन डाली गई हैं वह ऐसे ही ऊपर डाल दिया गया है। पाइपलाइन घटिया किस्म की है। जैसे ही पाए पानी चालू किया जाता है कई जगह पाइपलाइन टूट जाती है। जबसे टंकी व पाइप लाइन का कार्यक्रम हुआ आज तक पानी कभी नहीं चल पाया। इसकी कई बार शिकायत करने पर कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हुई, जबकि पूर्व ना वर्तमान प्रधान द्वारा आज तक टंकी को हैंडओवर लिया गया है। इसलिए जल जीवन मिशन के कार्यक्रम को हमने व गांव वालों ने बहिष्कार किया।