प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विजय की ओर है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों की जीत पक्की है। उक्त बातें बुधवार को करछना विधानसभा मे आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता सेवालाल पटेल ने कही। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सेवालाल पटेल ने आगे कहा कि इस बार नगर निगम के चुनाव में सभी अध्यक्षों एवं पार्षदों की सीट भाजपा ही जीतेगी। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को प्रगति की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रदेश में सबका साथ सबका विकास की नीति पर डबल इंजन की सरकार ने विकास करने का काम किया। जिससे आने वाले निकाय चुनाव में जनता भाजपा को सभी सीटों पर कब्जा दिलाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता नीरज द्विवेदी, नरेश सोनकर, विक्रम कुमार, अभय सिंह, राज नारायण पांडेय, नीरज कुमार, अभिषेक सिंह, यज्ञदत्त पटेल, श्याम नारायण पटेल, श्याम यादव, शिवकुमार, अनीश पटेल, राज नारायण तिवारी, श्याम बिहारी सिंह, मनीष पांडेय, लखन केशरी, सुजीत विश्वकर्मा, शिवपाल सिंह, शिव नरेश द्विवेदी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।