मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर मे एक अप्रैल शनिवार से अध्यक्ष डॉ नीरज सिंह पटेल के दिशा निर्देशन में संचारी रोग, दिमागी बुखार से बचाव एवं दस्तक अभियान के लिए एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक के अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में विकास विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम की आशा घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी, एवं बचाव के बारे में बताएंगे। अभियान की शुरुआत मे अधीक्षक डॉ नीरज सिंह पटेल ने कमपोजिट विद्यालय उचडीह से की। अधीक्षक द्वारा विद्यालय के छात्रों को जागरूक किया एवं बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस उक्त मौके पर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी, एस टी एस अंकित पांडे, आर के एस के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, मनोज कुमार, वंदना द्विवेदी, समस्त आंगनबाड़ी एवं आशा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक मौजूद रहे।