प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के बारा इलाके में अनियंत्रित कार की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को बारा थाना क्षेत्र के गौहानी निवासी संतराज सिंह उर्फ बाबा सिंह पुत्र स्व. संतोष सिंह पैदल ही जा रहा था कि जैसे ही वह गौहानी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर पंहुचा ही था कि अनियंत्रित कार की टक्कर से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी बारा थाना प्रभारी को दी गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक काफी तेज रफ्तार से था। जिसके कारण यह एक्सीडेंट हुआ। वहीं मौके से कार चालक भाग निकला। लेकिन स्थानीय लोगों ने अन्य वाहनों से कार चालक का पीछा किया। तो कार चालक को कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी पुलिस चौकी के पास पकड़ा गया। चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।