मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे दिन मे बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा।
बता दें कि शुक्रवार को मांडा के जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता प्रमिल यादव ने दिन में बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीओ मांडा को सौंपा। प्रमिल यादव ने कहा कि जैसा कि कुछ दिन पहले आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं गेहूं की फसलों को आग बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने दिन मे 11 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति रोकने के आदेश दिए थे। अब दिन मे बिजली आपूर्ति न होने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी हो रही है। संबंधित जिम्मेदारों से बात करने पर जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हैं। वहीं गर्मी में दिन मे बिजली आपूर्ति न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न रहने से क्षेत्र में पानी की भी समस्या बनी हुई है। जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं और गर्मी से झेलना पड़ रहा है। उन्होंने दिन की बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इस दौरान ईं विकास मौर्य, कमलेश यादव, सुल्तान शेख सहित कई लोग मौजूद रहे।