मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम में दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशामन शाखा के सदस्यों द्वारा कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों तथा परिवारजनों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन समारोह दिनांक 20 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया जिसमे बल सदस्यों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न फायर ड्रिल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में केदार रंजन पाण्डु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सभी से अग्नि सुरक्षा के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया गया। उन्होने औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों को समर्पित भाव से आग बुझाने के कर्तव्य निष्पादन हेतु आभार व्यक्त किया। अग्निशमन सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह में पीयूष कुमार, जीएम (ओ एंड एम), पी॰के॰ साबत, जीएम (सी एंड एम), अजीत बसक, जीएम (आपरेशन), जी॰पी॰ सिंह, जीएम (मेंटीनेंस), अखिल पट्टनायक, एजीएम (एच॰आर॰) तथा परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश प्रसाद, निरीक्षक (अग्नि) एवं आशुतोष कुमार, निरीक्षक (प्लांट) तथा धन्यवाद ज्ञापन एम॰एस॰ भण्डारी, सहायक समादेष्टा द्वारा प्रस्तुत किया गया।