Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजाखास बाजार में गंदगी का अंबार,दुकानदार पस्त,सफाई कर्मी मस्त

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।जिससे दुकानदारों सहित ग्राहकों व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन सफाई कर्मी ब्लाक मुख्यालय में बैठकर मस्ती काट रहे हैं,अधिकारी मौन हैं,जबकि लोग परेशान हैं।बता दें कि क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में लगे सफाई कर्मी नदारद रहते हैं।शिकायत के बावजूद 3 से 4 महीने के बाद अन्य गांवों में लगे सफाई कर्मियों को बुलाकर सफाई कर कोरम पूरा कर दिया जाता है।व्यापारियों का कहना है कि यदि सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई करें तो बाजार से गंदगी दूर की जा सकती है।लेकिन 6 -6 महीने में भी सफाई नहीं की जाती है,जिससे गंदगी के कारण बदबू बनी रहती है।लोगों में बीमारियां फैलनेंका खतरा बना रहता है।जब कभी सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यापारी शिकायत करते हैं तो कई सफाई कर्मी मिलकर सफाई का कोरम पूरा कर देते हैं।फिर 6 महीने के फुरसत हो जाते हैं,जिससे गंदगी बनी रह जाती है।यही हाल इन दिनों मेजा खास बाजार का है।कई बार ग्राम प्रधान ने भी लिखित व मौखिक शिकायत की है।लेकिन ब्लाक की ओर से नियमित सफाई कर्मी नही लगाए गए।एक सफाई कर्मी के जिम्मे पूरा बाजार सफाई के लिए दिया गया है।वह भी नदारद रहता है।इस मामले में जब ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमाकांत पांडेय से बात की जाती है तो वे यह कहकर जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते है कि सफाई करा दिया जायेगा।इसी तरह से 6 महीने बीत जाता है।जब व्यापारी सड़क पर उतर जाते हैं तो कई सफाई कर्मी मिलकर सफाई कर देते हैं।सूत्र बताते हैं कि मेजा बाजार में सफाई कर्मी ड्यूटी करने से कतराते हैं,जिसके एवज में संबंधित अधिकारी को सुविधा शुल्क देकर ब्लाक में देते रहते हैं।ग्राम प्रधान सहित व्यापारियों ने खंड विकास अधिकारी से नियमित 2 सफाई कर्मी की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad