मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
हाईस्कूल और इंटर यूपी बोर्ड की परीक्षा में क्षेत्र के मेजारोड स्थित एचआईए स्कूल के हिमांशु सिंह हाईस्कूल में और अभिषेक पटेल ने इंटर में स्कूल टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।हाईस्कूल में जहां हिमांशु सिंह ने 93 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉप किया है वहीं इंटर में अभिषेक पटेल ने 87.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया है।वहीं खुशबू प्रजापति 91.2 प्रतिशत लेकर दूसरे और उज्ज्वल पाल ने 90 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
संस्था के प्रबंधक/प्रधानाचार्य अख्तर सर ने बताया कि शेष सभी छात्र 75 प्रतिशत के ऊपर अंक लेकर अच्छा परिणाम दिया है।उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।आपको बता दें कि उक्त संस्था का परीक्षा परिणाम हमेशा टॉप रहा है और शत प्रतिशत रिजल्ट रहता है।बच्चों की सफलता पर स्कूल के शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।