मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि घर में घुस कर चोरी को अंजाम दे रहे हैं।पुलिस की नाकामी से चोरों का मन बढ़ता ही जा रहा है।शिकायत के भी पुलिस चोरी का खुलासा करने में समर्थ रहती है।लिहाजा चोरों का हौसला बुलंद है।मेजा थाना क्षेत्र के बिगहना निवासी श्याम नारायण तिवारी अपने ट्रैक्टर कल्टीवेटर सहित घर के दरवाजे पर खड़ा किया था।बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने कल्टीवेटर पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए। पीड़ित ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका हार थक कर पीड़ित ने मेजा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।