Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आधी रात के बाद बहाल हो गई इंटरनेट सेवा, माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद ठप था नेटवर्क

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। दो दिनों बाद सोमवार को आधी रात के बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने लगी थी। हालांकि, नेटवर्क की समस्या बनी हुई थी। चकिया, करेली आदि इलाकों में नेटवर्क को लेकर ज्यादा समस्या होने की बात कही जा रही है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति रही। ऐसे में किसी अफवाह से माहौल बिगड़ने की आशंका बनी हुई थी। इसे ध्यान में रखते हुए डीएम ने रविवार और सोमवार को इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया था।
इसकी वजह से इन दो दिनों के दौरान ई-मेल, व्हाट्सअप आदि सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहीं। इसकी वजह से लोग काफी परेशान रहे तथा पूरी दिनचर्या प्रभावित हुई। हालांकि, सोमवार आधी रात के बाद सेवा बहाल कर दी गई। हालांकि, कई क्षेत्रों में समस्या बनी हुई थी। डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि सौहार्द बनाए रखने के लिए इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया था। सोमवार रात 12 बजे के बाद सेवा बहाल कर दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad