मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के सोरांव गांव में शुक्रवार को बिजली विभाग की ओर से मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे लाखों रुपए बिल वसूले गए और संबंधित उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने के लिए कहा गया। बिल न जमा करने पर कार्रवाई की बात कही गई।
बता दें कि सोरांव मे शुक्रवार को बिजली विभाग की ओर से मेगा कैंप का आयोजन किया गया। अधिशासी अभियंता और एसडीओ विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेगा कैंप में कई बकाएदारों से सवा तीन लाख रुपए बिल वसूले गए। बिजली बिल न जमा होने के कारण करीब 84 लोगों का बिजली काटा गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को लक्षन चौकठा गांव में बिजली विभाग की चेकिंग की गई जिसमें कई बकाएदारों से 54 हजार रुपए बिजली बिल वसूले गए और कई लोगों का कनेक्शन कटा गया। नेवढ़िया बिजली पावर हाउस के जेई अनुज अवस्थी ने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि समय से बिजली बिल जमा करें नही तो कनेक्शन काट दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग की चेकिंग से गांव में हड़कंप मचा रहा।