मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा खास मे मोड़ पर आए दिन जाम के झाम से राहगीर हलकान हो रहे हैं। जाम मे घंटों बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाडियां, बाइक सवार भी फंसकर घंटों झेल रहे हैं। प्रतिदिन जाम के झाम से परेशान राहगीरों व बाजार वासियों का कहना है कि आखिर कब जाम से निजात मिलेगी। शनिवार को करीब चार बजे से लेकर शाम सात बजे तक तीन घंटे तक जाम लगा रहा। जिससे बाजार वासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम मे फंसे राहगीर इधर उधर रास्ता खोजने लगे कि किसी तरह बाहर निकलें।
मेजाखास बाजार मे मोड़ पर बरगद के समीप जाम से जूझ रहे लोग अब पूछने लगे हैं कि आखिर रोज-रोज की जाम की समस्या से कब राहत मिलेगी। दूर-दराज के विभिन्न गांवों से आने-जाने वाले लोगों को जाम के फजीहत झेलना पड़ा। बाजार और व्यस्त मोड़ पर वाहनों की बेरोक-टोक आवाजाही से जाम की हालात से रूबरू होना पड़ता है।