मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। गर्मी के मौसम में नहरों में पानी आने से मेजा क्षेत्र के किसानों में खुशी है। गर्मी के मौसम में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को राहत है साथ ही पालतू व आवारा पशुओं को पानी पीने के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। पहले पानी न होने से पशु पक्षियों को पानी पीने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था। जबसे नहरों में पानी आया है, मानों पशु पक्षियों में भी खुशी है । बेलन नहर मे पानी छोड़े जाने के बाद मेजा क्षेत्र किसानों ने बताया कि इस समय नहर में पानी आने से हर जगह गड्ढों, तालाबों में पानी एकत्रित हो गया जो पशु-पक्षियों को पीने के लिए पर्याप्त है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने नहर विभाग के अधिकारियों के प्रति खुशी जाहिर की है। विभागीय पहल और अधिकारियों की मुश्तैदी के कारण अब नहर मे पानी आ गया है। बहरहाल नहर में पानी आने के साथ ही क्षेत्र के किसानों ने विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।