प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, लोगों की लापरवाही के कारण नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार को कोरोना जांच के दौरान 13 नए मरीज मिले। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह और एसडीएम सदर अभिषेक सिंह भी कोरोना संक्रमित मिले।बृहस्पतिवार को जिले में 1282 लोगों की जांच की गई। इसमें 13 नए संक्रमित मिले। इसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 97 हो गई।
इस बीच 11 संक्रमित मरीजों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा किया। वहीं दो संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। दूसरी तरफ संक्रमण बढ़ने के बाद भी बाजारों में लोगों की लापरवाही लगातार बढ़ रही है। ईद पर्व के कारण बाजारों में भीड़ पूरे समय बनी रहती है। इसमें भी लोग मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के हिदायत लोगों को दी है। इसके बावजूद लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं।
सीएमओ कार्यालय में तैनात डीएसओ डॉ. वरुण क्वात्रा ने बताया कि किसी को भी अगर सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार है, तो वह तत्काल कोरोना जांच कराए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तेज बहादुर सप्रू अस्पताल बेली और रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय के पुराने कार्यालय में जांच टीमें लगाई गई हैं। वहां पर निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है। दोनों ही जांच केंद्रों पर एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है।
इसके अलावा सभी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए टीम मौजूद है। बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह और एसडीएम सदर अभिषेक सिंह की एंटीजन जांच पॉजिटिव आई थी, हालांकि एसडीएम सदर की आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आ गई है। सिटी मजिस्ट्रेट की आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट अभी आनी है। वहीं दोनों ही अधिकारियों को खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बताया कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण फिलहाल बंद है।