करछना प्रयागराज (दीपक शुक्ला) विद्युत उपकेंद्र करछना से जुड़े विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों में उनका वेतन काटे जाने से गहरा रोष व्याप्त है। उपखंड अधिकारी को ऐसे बिजली कर्मियों द्वारा ज्ञापन देते हुए कर्मचारियों का उत्पीड़न न करने और पूरा वेतन देने की गुहार लगाई गई है। बिजलीकर्मियों का कहना है कि विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश और बताए गए काम पर वह बराबर मौजूद रहे। फिर भी 30 दिन पूरे काम लेकर 26 दिन का वेतन दिया जाता है। लगातार यह उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे लेकर संपूर्ण समाधान दिवस पर भी सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन देंगे। इस दौरान मानवेंद्र प्रताप सिंह, दिलेश, सुशील कुमार, विनोद कुमार, आकाश इंद्रसेन सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप, शुभम विश्वकर्मा, शङबान हुसैन, शिव शंकर, अभिषेक, धीरज, वीरेंद्र सहित कई अन्य संविदाकर्मी मौजूद रहे।
करछना - विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों का वेतन कटने से मचा हड़कंप
शुक्रवार, अप्रैल 21, 2023
0
Tags