प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद के चकिया करबला स्थित कार्यालय में मिले खून के धब्बों का राज गुरुवार को पुलिस के सामने आ गया। मामले में खुल्दाबाद पुलिस ने शाहरुख नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है। शाहरुख नशे की हालत में अतीक के ढहाए गए कार्यालय गया था और शीशे में हाथ मारने के कारण घायल हो गया था। शाहरुख का ही खून अतीक के कार्यालय में कई जगह मिला था। 24 अप्रैल को कर्बला में अतीक अहमद के ढहाए जा चुके कार्यालय भवन में चाकू और चारों तरफ खून के धब्बे मिले थे। खून के धब्बे निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों किचन और सीढ़ियों पर भी मौजूद थे। माफिया अतीक के दफ्तर में खून के निशान मिलने से हड़कंप मच गया था। खुल्दाबाद थाना प्रभारी अनुराग शर्मा पुलिस टीम के साथ छानबीन कर रहे हैं। अब इस मामले में शाहरुख नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत मे लेकर जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।