लखनऊ (राजेश सिंह)। यूपी के तीन आईपीएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दी गई है। आईपीएस सुजाता सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी में एसपी के पद पर तैनाती दी गई है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। इसी तरह आईपीएस सत्येंद्र सिंह और आईपीएस डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा। इस संबंध में केंद्र से निर्देश जारी किए जा चुके हैं। केंद्र ने दोनों ही अफसरों का जल्द ही भेजने का अनुरोध किया है।