मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के भटौती कोनिया चौराहे पर चोरों ने एक पंचर की दुकान से डेढ़ दर्जन से ज्यादा टायर चुरा ले गए। जब दुकानदार ने देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने अगल-बगल काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नही चला। अंततः उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के ममोली गांव निवासी जीतनारायण पटेल की थाना क्षेत्र के भटौती कोनिया चौराहे पर टायर पंचर की दुकान है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की रात वह खाना खाकर सो गया। बीती रात अज्ञात चोरों ने उसके दो पालतू कुत्तों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। दुकान के पास रखे पुराने डेढ़ दर्जन से ज्यादा पुराने टायर चुरा ले गए। वह रात करीब दो बजे लघुशंका के लिए उठा तो देखा कि दोनों कुत्ते बेहोश पड़े हैं और टायर गायब हैं। उसने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नही चला। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।