शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को जनपद के 20 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही बच्चों व उनको लेकर आए अभिभावकों की भीड़ लगी रही। नवोदय विद्यालय मेजा की 80 सीटों के लिए 8 हजार 5 सौ 64 बच्चे पंजीकृत थे, जबकि 5 हजार 9 सौ 49 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। अन्य 2 हजार 6 सौ 15 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए। नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर नवोदय विद्यालय से एक पर्यवेक्षक के अलावा केंद्र के प्रधानाचार्य नियुक्त थे। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को सुबह 11.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक हुई। जनपद प्रयागराज में प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत 8 हजार 5 सौ 64 बच्चों की तुलना में 5 हजार 9 सौ 49 ही परीक्षा में शामिल हुए।जिसमें चाका ब्लाक की रणजीत पंडित इंटर कालेज नैनी में कुल 528 के सापेक्ष 312 परीक्षार्थी शामिल हुए।इसी प्रकार होलागढ़ की मेवालाल इंटर कालेज सोरांव में 334 में 199,कौंधियारा की वृजमंगल सिंह करछना में 283 में 220, मऊ आइमा की जनता इंटर कालेज मऊआइमा में 271 में 157,बहादुर पुर की सेंट एंथोनी प्रयागराज में 350 में 267,नगर क्षेत्र की जी आई सी प्रयागराज में 261में 218 ,प्रतापपुर की जिला पंचायत इंटर कालेज उग्रसेन पुर में 394 में 309, फूलपुर की जी आई सी बालिका फूलपुर में 307में 212 ,बहरिया की गोमती इंटर कालेज फूलपुर में 385 में 259 ,धनुपुर -हड़िया की एन आर सी हंड़िया में 684,241 में 486,202,सैदाबाद की जी आई सी बालिका सैदाबाद में 402 में 335,जसरा की लालचंद इंटर कालेज जसरा में 279 में 204 ,शंकरगढ़ की राजा कमलाकर शंकरगढ़ में 320 में 211 ,करछना की मदन मोहन इंटर कालेज करछना में 1093 में 533,उरुवा की सत्यनारायण इंटर कालेज उरुवा में 498 में 404,सोरांव की जी आई सी बालिका फाफामऊ में 322 में 233 ,कौड़िहार की केपी इंटर कालेज प्रयागराज में 485 में 327,मांडा की जी आई सी सुरुवा दलापुर में 267 में 228,मेजा की लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज मेजा में 344 में 255 और कोरांव ब्लाक की सरदार पटेल इंटर कालेज कोरांव में कुल 516 में 378 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नवोदय विद्यालय से एक पर्यवेक्षक तथा जिला प्रशासन की तरफ से एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।
नवोदय विद्यालय की तरफ से गठित दो सचल दस्ते भी परीक्षा केंद्रों पर नजर रख रहे थे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही बच्चों व उनको लेकर आए अभिभावकों की भीड़ लगी रही। परीक्षा कक्ष से निकलकर बच्चे उत्साहित नजर आए। आपस में प्रश्नों के बारे में एक दूसरे से चर्चा करते नजर आए। नवोदय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुधा सेठी,उप प्राचार्य आर के पांडेय और परीक्षा प्रभारी अरविंद जायसवाल ने बताया कि 80 सीटों के लिए 8 हजार 5 सौ 64 बच्चे पंजीकृत थे। परीक्षा में 5 हजार 9 सौ 49 बच्चे शामिल हुए।उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।