मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सुबोधिनी संस्कृत विद्यालय मांडाखास के अध्यापकों ने क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमणकर स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों और उनके अभिभावकों से मिलकर संस्कृत शिक्षा हेतु प्रेरित किया।
शनिवार को सुबोधिनी संस्कृत विद्यालय मांडा के अध्यापकों ने संस्कृत की विशिष्टताओं और इससे प्राप्त हो रही शत प्रतिशत रोजगार के सम्बंध में अभिभावकों व छात्रों को अवगत कराते हुए विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया। साथ ही अभिभावकों को यह भी अवगत कराया गया कि संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्रों को छात्रवृत्ति और निःशुल्क ड्रेस दिए जाने की व्यवस्था की गई है।विद्यालय के प्रधानाचार्य कृपाशंकर, सहायक अध्यापक बालकृष्ण मिश्र, शशि भूषण द्विवेदी, रामेश्वर त्रिपाठी ने क्षेत्रीय बच्चों और उनके अभिभावकों को विद्यालय का बैनर पोस्टर देकर संस्कृत शिक्षा के लिए प्रेरित किया।