मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी कल दोपहर तहसील सभागार में अधिवक्ताओं की एक बैठक में भाग लेंगी,जिसमे अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं से रूबरू होंगी।उक्त आशय की जानकारी बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने देते हुए बताया कि सांसद रीता जोशी कल दोपहर अधिवक्ताओं की बैठक में भाग लेंगी।उन्होंने कहा कि डॉक्टर जोशी अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे पर वार्ता के साथ क्षेत्रीय समस्याओं से भी रूबरू होंगी।श्री द्विवेदी ने कहा कि सांसद द्वारा लगातार क्षेत्र की समस्या पर चर्चा कर उसके समाधान के लिए प्रयासरत हैं।इसी कड़ी में कल तहसील सभागार में वकीलों से मुलाकात करेंगी।सूत्रों के हवाले से खबर है कि हो सकता है कि कल सांसद वकीलों के हितों के लिए कुछ घोषणा कर सकती हैं।फिलहाल सांसद द्वारा किए जा रहे विकास कार्य से अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है।