Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाजपा कायरों की जमात: अखिलेश यादव

 

sv news

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी के 'अन्याय' का हर स्तर पर संगठित होकर मुकाबला करने की हिदायत दी. उन्होंने गुरुवार को कहा कि बीजेपी 'कायरों' की जमात है, इसीलिये वह अपने बचाव के लिये पुलिस-प्रशासन का नाजायज इस्‍तेमाल करती है।

अखिलेश यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय पर एकत्र पार्टी के नवनिर्वाचित स्थानीय निकाय अध्‍यक्षों, सभासदों और प्रमुख नेताओं को सम्बोधित करते हुए जोर देकर कहा, ''बीजेपी की कोई भी ताकत वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के सामने टिक नहीं सकती है. बीजेपी कायरों की जमात है, वह अपनी कायरता के बचाव में पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन जनता की ताकत से कोई बड़ा नहीं है।''

सपा प्रमुख ने कहा, ''बीजेपी सत्ता के दुरुपयोग और बेईमानी से चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने की साजिश तो रच सकती है, मगर समाजवादियों की ताकत हर तरह से बीजेपी से ज्यादा है. कार्यकर्ता और नेता अपनी ताकत पहचानें, वे एकजुट होकर बीजेपी का हर स्तर पर मुकाबला करें. बीजेपी ढलान पर है और वह समाज में बिखराव पैदाकर छल, बल से और षड्यंत्र के जरिये लोकतंत्र पर जबरन कब्जा कर रही है.''

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जनता बीजेपी के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ एकजुट हो जाएगी तो उसके सामने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी टिक नहीं पाएगी. अगले लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को उसके अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों का करारा जवाब देगी.

उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. किसानों को फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाया है. नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है. बीजेपी पूंजीपतियों की हितैषी और गरीब विरोधी है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. चारों तरफ अराजकता है." बता दें कि चुनाव के बाद सपा प्रमुख बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad