प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में शनिवार को सीएफओ प्रयागराज ने फायरकर्मियों के साथ एयरपोर्ट पर फायर आडिट किया और अग्नि सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों को जागरूक किया गया।
बता दें कि शनिवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में फायरकर्मियों ने अग्निसुरक्षा दृष्टिकोण से प्रयागराज एयरपोर्ट बमरौली की फायर आडिट किया गया। फायर आडिट के दौरान सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों को अग्निसुरक्ष व्यवस्था व अग्निशमन प्रणाली सदैव कार्यशील रखने हेतु निर्देशित किया गया। सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने अग्निशमन यंत्रों का मॉक ड्रिल साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक करते हुए रजिस्टर में अभिलेखित किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।