भामाशाह दिलीप सिंह राव ने श्री चारभुजानाथ जी के दरबार में माथा टेक मांगी देश की अमन शांति की कामना
राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। चारभुजा (गढ़बोर) कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के नेता भामाशाह दिलीप सिंह राव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन के शुभ अवसर को लेकर आज सुबह श्री चारभुजा नाथ जी के दरबार में माथा टेक के देश की और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अमन शांति की मांगी कामना। आज जन्मदिन को लेकर सुबह जल्दी से ही भामाशाह दिलीप सिंह राव ने उठते ही अपने इष्ट देव व माता पिता को नमन करके कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र आमेट क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के सामाजिक कार्यों में भी रूबरू होकर अपने कर्तव्य में मानवता की सेवा गायों हरा चारा खिलाकर और आम गरीबों को समर्पित होकर सेवा कार्य में रुचि लेकर अपने जन्मदिन की शुरुआत का शुभारंभ सुबह से ही कर रहे हैं अपने सामाजिक कार्यों से सफर को चलते हुए आमेट से अपने पैतृक गांव आईडाणा से रवाना होकर श्री चारभुजानाथ जी के दरबार में पहुंचकर माथा टेक कर अपने देश और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण जनता के लिए अमन शांति की कामना की। श्री चारभुजानाथ जी के पुजारियों ने भी इनका माल्यार्पण करके श्री चारभुजा नाथ जी के दरबार में स्वागत किया श्री चारभुजा नाथ जी के दरबार से ही निकलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भामाशाह दिलीप सिंह को जन्मदिन की बधाइयां शुभकामनाएं देते हुए जगह-जगह पर स्वागत किया।
कुंभलगढ़ विधानसभा कांग्रेस नेता भामाशाह दिलीप सिंह राव ने ग्रामीणों का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए कहा मैं आप लोगों का सर्व समाज के आशीर्वाद से मैं इस अपने जन्मदिन का शुभ अवसर आप लोगों के बीच रहकर हमेशा ही मनाकर देशहित में योगदान देता रहूंगा कांग्रेस युवा नेता पुष्पेंद्र सुथार ,ललित गेलड़ा पूर्व नगर अध्यक्ष आमेट ,कांग्रेस किसान नेता गाइड सिंह राठौड़, कैलाश शर्मा जिलाध्यक्ष इंटक मजदूर यूनियन राजसमंद आजाद साहब ,मीडिया प्रभारी मांगू सिंह सोलंकी के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।