प्रयागराज़ (राजेश सिंह)। सपा के मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव ने आज झूंसी एवं नैनी में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई बाइक एवं साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले विस्तारित वार्डों का हर स्तर पर विकास उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने सड़क, पेयज़ल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम आदमी की मूलभूत जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का संकल्प दोहराया। मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव की धर्म पत्नी श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव भी लगातार क्षेत्र में महिलाओं के समूह के साथ घर घर जनसम्पर्क कर मेयर सहित सभी वार्डों में सपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील कर रही हैं। श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव आध्यात्मिक संस्था राम चंद्र मिशन, हार्ट फुलनेस इंस्टिट्यूट की योग प्रशिक्षक एवं जोनल कोर्डिनेटर हैं और लगातार समाज सेवा के क्षेत्र मे जुटी हैं।आज आनंद भवन, बड़ी बगिया, ईश्वर शरण, बाई का बाग, महिला ग्राम, अम्बेडकर नगर, बेनीगंज आदि क्षेत्रों में सघन जन संपर्क किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पू लाल निषाद, निवर्तमान प्रदेश महासचिव श्यामलाल पाल, पंधारी यादव, हरिओम साहू, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, बेला सिंह, दूध नाथ पटेल, रामप्रताप, वजीर खान, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, आर. एन. यादव, भुवर, राजेश, सुरेश यादव, आदि मौजूद रहे।