पूर्व राज्य सभा सांसद, वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह रोड शो को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
प्रयागराज़ (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के मेयर उम्मीदवार अजय कुमार श्रीवास्तव के समर्थन में मंगलवार को रोड शो होगा। रोड शो में अजय श्रीवास्तव के साथ सपा के कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता शामिल होंगे।रोड शो को सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य सभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सपा के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है। पूर्व प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार रोड शो पार्टी कार्यालय से दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा जो बालसन चौराहा, आनंद भवन, कर्नल गंज थाने के सामने से होते हुए साइंस फैकेल्टी, मनमोहन पार्क, राजापुर चौराहे, हीरा हलवाई चौराहे, सुभाष चौराहे, शाहगंज, खुलदाबाद, नुरुल्ला रोड, शौकत अली मार्ग, गोलपार्क, अतर सुईया, टैगोर पब्लिक स्कूल,बलुआ घाट, जमुनाकालेज, ई सी सी, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, सी एम पी होते हुए समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर रोड शो का समापन होगा। प्रयागराज़ नगर निगम के सभी 100 वार्डों के प्रत्याशी और उनके समर्थक शामिल होंगे।