सोजत सिटी, राजस्थान (महेश सोनी)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेहरून्निसा सिलावट सोजत पधारने पर सोजत के समाजसेवी व भामाशाह महेश सोनी ने साफा पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेहरून्निसा सिलावट ने भी महेश सोनी को साफा पहनाकर स्वागत किया एवं मेहरून्निसा सिलावट ने कहा कि मेहंदी नगरी में जो महेश सोनी द्वारा किए गए बहुमान व स्वागत का आभार जताया।