Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में जेई के साथ एसई ने चलाया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

 कई बकायादारो के काटे कनेक्शन,बकाया बिल जमा करने की दी हिदायत

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

क्षेत्र के मेजा खास बाजार में विद्युत विभाग की टीम ने अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह के नेतृत्व में जेई आशीष कुमार ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बकायादरों में अफरा-तफरी मची रही। चेकिंग टीम ने कई लोगों का अवैध व बकायेदारों का कनेक्शन काटा साथ ही हजारों  रुपये की राजस्व की वसूली की गई।गुरुवार को मेजा खास में विभागीय निर्देश पर विद्युत चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए अधीक्षण अभियंता ने जेई को बकायादारों और  कटियामारों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिया। दो अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया।

जैसे ही बिजली विभाग की टीम मेजा बाजार में पहुंची वैसे ही अवैध विद्युत के उपयोग करने वाले लोगों में हड़कंप मच गयाा। चेकिंग को लेकर अवैध कनेक्शन वालों में ऑफर तफरी मच गई। चेकिंग टीम ने इस दौरान कई लोगों का कनेक्शन काटा। वहीं मेजा में कैंप लगाकर बकाया बिल जमा कराया गया। अधीक्षण अभियंता ने  कहा कि अवैध कनेक्शन वाले कार्यालय आकर बिजली कनेक्शन करा लें, नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जेई ने घर - घर जाकर जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के घरों या दुकानों का कनेक्शन नहीं है। जो कटिया कनेक्शन या पड़ोस से बिजली लेकर बिजली जला रहे हैं। वह कार्यालय में आकर तुरंत कनेक्शन कराए। जिनके लोड कम है और बिजली का प्रयोग अधिक हो रहा है वह अपना लोड बढ़ा लें। कहा कि

अवैध रूप से और ओवरलोड पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान का कार्यक्रम जारी रहेगा। इसके बाद भी यदि किसी के घर में अवैध रूप से बिजली जलती हुई या ओवरलोड पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बकाया बिल को लेकर जेई बहुत सख्त दिखे।गुरुवार को राजस्व वसूली बढ़ाने और उपभोक्ताओं की सुविधानुसार पंचायत भवन पर विद्युत कैंप के जरिए बकाया बिल जमा कराया गया। इस अभियान में अधीक्षण अभियंता, जेई के अलावा मीटर रीडर नरेंद्र यादव, लाईनमैन सुनील कुमार, भइयन,पवन शुक्ला,हरजीत,दिनेश और नीरज आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad