मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड पावर हाउस का अधीक्षण अभियंता ने निरीक्षण किया और संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया।
बता दें कि गुरुवार को मेजारोड पावर हाउस (33/11) का अधीक्षण अभियंता प्रशान्त सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता ने विभाग के संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा।
वहीं मेजारोड के वरिष्ठ समाजसेवी ईं नित्यानंद उपाध्याय ने अधीक्षण अभियंता से पांती के जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए कहा। अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह ने श्री उपाध्याय को आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू से बनाए रखने के लिए एसडीओ को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीओ विनय सिंह, जेई रविंद्र प्रताप सिंह व टीजीटू सतीश कुमार, समाजसेवी सिद्धांत तिवारी मौजूद रहे।