मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस मेजा का योजन एडीएम वित्त की अध्यक्षता में हुई,जिसमें संपूर्ण कार्यवाही भारी हंगामे के बीच संपन्न हुई।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 257 शिकायतें मिली,जिसमें राजस्व के 17 मामले को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायतों को एडीएम वित्त ने टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।संपूर्ण समाधान दिवस शुरू होने के बाद जैसे ही एडीएम वित्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे,उसके कुछ मिनट बाद ही बार मेजा अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में भारी संख्या में वकील पहुंचकर तहसीलदार को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए तहसीलदार चोर है के नारे लगाने लगे।लगभग आधे घंटे तक चले शोर शराबे के बाद अंततः एडीएम द्वारा तहसीदार को तहसील दिवस से हटाने जाने के बाद वकील शांत हुए और कार्यवाही जारी हो गई।बस कुछ ही क्षणों बाद पिपरांव ग्राम पंचायत की महिला नीला देवी ने मेज को थपथपाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।उसका आरोप था कि उसके गांव के कोटेदार द्वारा धांधली की जा रही है।शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।वह ऊंची आवाज में चिल्ला कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।एडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक श्याम मोहन को जांच के लिए निर्देश किया।शिकायतों के क्रम में राजस्व से 126,पुलिस से 50,विकास से 41,समाज से 2 और अन्य से 42 शिकायतें रहीं।जिसमें राजस्व के 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।इस मौके पर नायब तहसीलदार लालतारा राजेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह सिंह,नायब तहसीलदार मांडा सुलभ तिवारी,आपूर्ति निरीक्षक मेजा श्याम मोहन,प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय,अधीक्षक सीएचसी मेजा ओमप्रकाश, एडीओ समाज सुशांतु पांडेय सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।