प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के कटरा स्थित यदुवंशी मार्केट में रविवार देर रात आग लग गई। इससे कपड़े की एक दुकान में रखा हजारों का सामान राख हो गया। मौके पर फायर कर्मियों के साथ पंहुचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
यदुवंशी मार्केट के भूतल में कई दुकानें हैं। जबकि ऊपर कई कमरे बने हैं जिसमें लोग रहते हैं। रविवार देर रात विशाल यादव की कपड़े की दुकान से आसपास के लोगों ने धुआं उठते देखा। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ऊपर के मंजिल पर मौजूद लोग बाहर निकलते, इससे पहले मार्केट में हर तरफ धुआं छा गया। स्थानीय लोग फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इसी बीच मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय ने फायर कर्मियों के साथ पहुंचे और राहत कार्य करते हुए दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके बाद विशाल यादव की दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा. आरके पांडेय का कहना है कि आग से सिर्फ एक दुकान प्रभावित हुई है। किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका है।