Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डीएम ने मेजा में नेचुरल वेंटिलेटेड पाॅली हाउस का किया निरीक्षण

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने सोमवार को ग्राम-हरवारी लखापुर ब्लॉक मेजा में स्वीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत प्रयागराज जिला औद्योगिक मिशन द्वारा अनुदानित नेचुरल वेंटिलेटेड पाॅली हाउस को देखा तथा वहां पर गुलाब व लाल-हरी शिमला मिर्च की खेती की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पाॅली हाउस में तापमान को नियंत्रित करने की विधि को देखा तथा तापमान को नियंत्रित कर बिना सीजन के सब्जियों/फूलों का उत्पादन कैसे हो रहा है कि जानकारी प्राप्त की। पाॅली हाउस संचालक जिज्ञासु मिश्रा ने पाॅली हाउस के निर्माण की लागत, फूल/सब्जी के उत्पादन, खाद, ड्रिप से सिंचाई, स्प्रिंकलर, मिस्टर, प्रति एकड़ पौधरोपण की संख्या व उसकी लागत, पैकिंग, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी, प्रति एकड़ आय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।

SV News

उन्होंने पाॅली हाउस लगाकर खेती करने की विधि को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि पाॅलीहाउस खेती, खेती का एक आधुनिक तरीका है, जिसमें हम हानिकारक कीटनाशकों और अन्य रासायनों के अधिक उपयोग के बिना उच्च पोषक मूल्यों के साथ अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक माडल के रूप में विकसित किया जाए तथा अन्य किसानों को भी इस तकनीक से जागरूक किया जाए, जिससे वे भी अपनी उत्पादन क्षमता में सुधार कर अधिक से अधिक लाभ ले सके तथा अपनी आर्थिक उन्नति कर सके। उन्होंने वहां पर साफ-सफाई, खाली स्थान पर वृक्षारोपण, प्राकृतिक खेती करने के लिए कहा है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad