मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ हादसा, पिकनिक मनाने गए थे क्यूटी वाटर फॉल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मध्य प्रदेश में प्रयागराज के चार युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पिकनिक मनाने प्रयागराज से मध्य प्रदेश के रीवा के केवटी फॉल गए चार युवकों की मौत हो गई। रीवा में अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे पलट गई। गुरुवार सुबह प्रयागराज से रीवा के केवटी फॉल के लिए छः युवक गए थे। केवटी फॉल से लौटते समय मध्य प्रदेश के रीवा में कार पलट गई। जिसमें से कार सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि, दो युवक घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में कीडगंज के पंकज कुमार, कोठा पार्चा के शिवम कुमार व दो मुट्ठीगंज के युवकों की मौत हो गई।